Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

भारतीय हॉकी के खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

News Add crime sks msp

भारतीय हॉकी के स्वर्णिम दौर के सबसे मजबूत स्तंभों में से रहे बलबीर सिंह सीनियर का हॉकी के लिए प्यार उम्र के आखिरी पड़ाव तक जस का तस रहा और उनकी एकमात्र आखिरी इच्छा भारतीय टीम को ओलंपिक में नई ऊंचाइयां छूते देखने की थी। तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का 96 वर्ष की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में सोमवार की सुबह निधन हो गया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा पद्म श्री बलबीर सिंह सीनियर जी को उनके यादगार खेल प्रदर्शनों के लिए याद किया जाएगा, वह निस्संदेह एक शानदार हॉकी खिलाड़ी थे, उन्होंने एक महान संरक्षक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से पीड़ा हुई। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।

News add 2 riya

Padma Shri Balbir Singh Sr. Ji will be remembered for his memorable sporting performances. He brought home lots of pride and laurels. Undoubtedly a brilliant hockey player, he also made a mark as a great mentor. Pained by his demise. Condolences to his family and well wishers.— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020

चंडीगढ़ में उनके घर में प्रवेश करते ही दीवारों पर सजे उनके प्रशस्ति पत्र, शेल्फ में रखी ट्रॉफियां और उस दौर की दास्तां कहती तस्वीरें उनकी उपलब्धियों और भारतीय हॉकी में उनके कद की गाथा स्वत: ही कह देती हैं।

Saddened to hear about the passing of the legend, Balbir Singh Sr. My thoughts and prayers go out to his family in this time of sorrow. @BalbirSenior— Virat Kohli (@imVkohli) May 25, 2020

बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बलबीर सिंह सीनियर के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं. इस शोक के समय में मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ है।
The post भारतीय हॉकी के खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि appeared first on Jiyo Bihar.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner