*बनमनखी के वार्ड 20 में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी*
नगर परिषद बनमनखी के वार्ड संख्या 20 स्थित धीमा गांव में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है।
प्रतिनिधि,बनमनखी:-नगर परिषद बनमनखी के वार्ड संख्या 20 स्थित धीमा गांव में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार जय किशोर पासवान के घर से विरेंद्र रजक के घर तक लगभग 350 फीट लंबी सड़क का पिसी सी( ढलैया) कार्य संवेदक द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण स्थल पर शिलापट्ट तक नहीं लगाया गया, जिससे योजना संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पा रही है.
इस सम्बन्ध में वार्ड पार्षद पती मुन्ना चौधरी ने कहा कि मेरे वार्ड 20 में पीसीसी का काम किया जा रहा है मुझे जानकारी तक नहीं है ग्रामीणो ने दुरभाष के द्वारा जानकारी दिया कि जय किशोर पासवान के बगल वाला रोड ढलाई किया जा रहा है तब हम आनन-फानन में वहां पहुंचे तो देखे बगैर रोलर पानी और शिलापट्ट भी नहीं लगा हुआ है बेडमिसाल भी कम मात्रा में दिया गया है.
तब हम विभाग को सूचना दिए तब विभाग ने काम का गुणवत्ता देखकर पीसीसी कार्य को बन्द करवाया,ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में मिट्टी भराई और बेडमिसाइल (स्टमिट) मानकों के अनुरूप नहीं दिया गया है। मिट्टी पर रोड रोलर नहीं चलाया गया, बीना रोलिंग पानी के ही बेडमिसाइल बिछा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बेडमिसाइल की मात्रा भी काफी कम है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं,स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संवेदक द्वारा कार्य जल्दबाजी और लापरवाही से किया जा रहा है.
ईस सम्बन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर से पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करना है.ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित विभाग मौके पर जांच कर कार्रवाई करे, ताकि सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके उपस्थित ग्रामीणों में मनोज पासवान, लखन करोरियार, सानू सिंह वार्ड पार्षद पती मुन्ना चौधरी मंटी पासवान आदि उपस्थित थे.





