Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी विधानसभा से अब तक किसी ने नहीं किया नामांकन, तीसरे दिन तक तीन ने कटाया एनआर.

तीसरे दिन की स्थिति यह रही कि अब तक केवल नाजिर रसीद कटी है, पर नामांकन फॉर्म दाखिल करने वाला कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया है।

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी विधानसभा (सुरक्षित) क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया जारी है, लेकिन अब तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार तक कुल तीन अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद (एनआर) कटाया है। इनमें जन सुराज पार्टी के मनोज ऋषि, भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि एवं बसपा के सुबोध पासवान शामिल हैं।

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को पूरी तरह सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्य प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग के साथ मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। अभ्यर्थियों और समर्थकों को जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

नामांकन कार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बनमनखी बीडीओ अशोक कुमार, बड़हरा कोठी बीडीओ केपी मिश्रा, बनमनखी नगर परिषद ईओ आदित्य कुमार और राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा विभिन्न कोषांगों एवं हेल्प डेस्क पर अधिकारी-कर्मी पूरे दिन ड्यूटी पर तैनात हैं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर में मजिस्ट्रेटों और सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है।
नामांकन प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

तीसरे दिन की स्थिति यह रही कि अब तक केवल नाजिर रसीद कटी है, पर नामांकन फॉर्म दाखिल करने वाला कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया है।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner