*सड़क हादसे में मृतक की पत्नी को मिला 20 हजार का चेक, विधायक ने दिया सहयोग.*
सोमवार को राधानगर रोड गैस गोदाम के पास हुए सड़क हादसे में जोगार गाड़ी चालक सुपेन्दर दास की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया गया। विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।
बनमनखी(पूर्णियां)। सोमवार को राधानगर रोड गैस गोदाम के पास हुए सड़क हादसे में जोगार गाड़ी चालक सुपेन्दर दास की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया गया। विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।
हादसा सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे हुआ था। अज्ञात वाहन की ठोकर से सुपेन्दर दास की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक धरहरा वार्ड संख्या–03 निवासी तारणी दास का पुत्र था और वह जोगार गाड़ी चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
चेक सौंपते समय विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया और कहा कि इस कठिन समय में वे हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने प्रशासन से भी पीड़ित परिवार को आगे और योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का आग्रह किया।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
इधर गांव और परिवार में मातम का माहौल है। मंगलवार को चेक मिलने के बाद भी परिजन दिवंगत सुपेन्दर दास को याद कर बिलखते रहे।