*रात्रि गश्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार.*
बनमनखी:सरसी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद समीम (23 वर्ष), पिता मोहम्मद रमजानी, तथा मोहम्मद आज़ाद (24 वर्ष), पिता मोहम्मद जब्बार, दोनों निवासी सरसी, थाना सरसी, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि बरामदगी के बाद दोनों आरोपितों के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।