Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*16 अगस्त से शुरू होगा “राजस्व महा-अभियान”, 20 सितंबर तक ठीक कराएं जमीन के कागजात की त्रुटियां.*

www.sampurnbharat.com

News Add crime sks msp

*16 अगस्त से शुरू होगा “राजस्व महा-अभियान”, 20 सितंबर तक ठीक कराएं जमीन के कागजात की त्रुटियां.*

 

बनमनखी(पूर्णियां)–राजस्व विभाग पहुंचे आपके द्वार योजना के तहत प्रखंड प्रमुख कार्यालय में सोमवार को आम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू ने की। अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विशेष ‘राजस्व महाअभियान’ चलाया जाएगा।

 

इस अभियान के तहत भूमि से संबंधित सुधार कार्य के चार प्रमुख बिंदु तय किए गए हैं,जिसमें जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण,बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइनकरण आदि शामिल है।

 

News add 2 riya

अंचलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। जागरूकता वैन घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देगी। पंचायत जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।

 

प्रमुख टुड्डू ने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि प्रखंड में कोई भी जमीन का रिकॉर्ड त्रुटिपूर्ण न रहे। लोग समय पर अपने कागजात की जांच व सुधार अवश्य करा लें।

 

बैठक में पंचायत समिति सदस्य रिंकू पासवान, राजीव राजा, बीरबल कुमार, दिलीप कुमार यादव, कैलाश महलदार, अब्दुल रज्जाक, नंदन कुमार, संजय पासवान, विजय मुर्मू, संजीव यादव, राकेश यादव, राज किशोर यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner