*जानकीनगर: स्कूल में चोरी के प्रयास में तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल.*
बनमनखी (पूर्णिया):-जानकीनगर थाना क्षेत्र के झाली घाट स्थित एक सरकारी विद्यालय में चोरी के इरादे से घुसे तीन चोरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बीती रात की है जब चोर विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।
🔍 गिरफ्तार चोरों की पहचान:
1. दिलखुश मुखिया, पिता: अरविंद मुखिया — निवासी: बलवा रामपुर, वार्ड 5, थाना मुरलीगंज, मधेपुरा
2. रोहित कुमार मुखिया, पिता: उपेंद्र मुखिया — निवासी: बलवा रामपुर, वार्ड 5, थाना मुरलीगंज, मधेपुरा
3. सिंटू कुमार मंडल, पिता: महेश मंडल — निवासी: चकला बस स्टैंड, वार्ड 7, थाना बनमनखी, पूर्णिया
📦 बरामद सामान:
एक झोले से चोरी की गई घंटी,ताला तोड़ने के उपकरण जैसे चाकू, रॉड और पलाश।
🗣️ थाना अध्यक्ष का बयान:
जानकीनगर थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी ने जानकारी दी कि ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चोरों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बनमनखी स्थित एक मंदिर से घंटी चोरी की थी और स्कूल में चोरी की योजना बना रहे थे।
तीनों आरोपी चोरी की नीयत से स्कूल में घुसे थे और ताला तोड़ने के प्रयास में थे, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
⚖️ आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी व आपराधिक साजिश में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।