*बनमनखी में भूमिगत जेपी सेनानी विचार मंच की बैठक सम्पन्न, दो सूत्रीय मांगों को लेकर 19 अगस्त को पूर्णिया में होगा धरना प्रदर्शन.*
*बनमनखी में भूमिगत जेपी सेनानी विचार मंच की बैठक सम्पन्न, दो सूत्रीय मांगों को लेकर 19 अगस्त को पूर्णिया में होगा धरना प्रदर्शन.*
बनमनखी (पूर्णिया)। बुधवार को बनमनखी प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर में भूमिगत जेपी सेनानी विचार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने की। इस अवसर पर बनमनखी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में जेपी सेनानी उपस्थित हुए।
बैठक में दो प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई:
1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि – वर्तमान में वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजन को मिल रही ₹1100 की मासिक पेंशन को बढ़ाकर ₹5000 किए जाने की मांग की गई।
2. सभी जेपी सेनानियों को एक समान पेंशन – पेंशन से वंचित जेपी सेनानियों को, चाहे वे भूमिगत रहे हों या मिसा/डीआईआर अथवा अन्य धाराओं में जेल गए हों, सभी को जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत एक समान पेंशन देने की मांग उठाई गई।
इन मांगों के समर्थन में आगामी 19 अगस्त 2025 को पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित जय प्रकाश समाज सेवा संस्थान (रंगभूमि मैदान के समीप) में धरना प्रदर्शन एवं रैली आयोजित की जाएगी। बनमनखी से लगभग 1000 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी एवं जेपी आंदोलनकारी सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान बिहार सरकार के नाम मांग पत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
बैठक में यह भी गहरी नाराजगी जाहिर की गई कि बनमनखी प्रखंड के जेपी भूमिगत सेनानियों की सूची का सत्यापन कार्य, जिसे गृह विभाग द्वारा चार महीने पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा गया था, अभी तक लंबित है। सेनानियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से शीघ्र सत्यापन रिपोर्ट भेजने की मांग की।
बैठक के पश्चात सभी सेनानियों ने “जेपी अमर रहें” के नारे लगाए और संघर्ष की चेतावनी दी।
इस बैठक में मुख्य रूप से हरिप्रसाद मंडल, सूर्य नारायण पासवान, कमल किशोर दास, सरस्वती देवी, कुशेश्वर साह, प्रेमचंद महतो, अनिल भगत, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता, दयानंद सिंह, शंकर महतो, विनोद पोद्दार, दयानंद जायसवाल सहित सैकड़ों जेपी सेनानी मौजूद थे।
इसके अलावा जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह, जिला मंत्री दिलीप अंबष्ट, प्रखंड मंत्री अशोक पोद्दार भी बैठक में शामिल रहे।