Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत विधायक ने 228 भूमिहीन परिवारों के बीच वितरण किया बासगीत पर्चा.*

News Add crime sks msp

*अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत विधायक ने 228 भूमिहीन परिवारों के बीच वितरण किया बासगीत पर्चा.*

 

बनमनखी(पूर्णियां):-अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत बनमनखी प्रखंड सभागार में बनमनखी प्रखंड के 228 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया,तथा समग्र सेवा अभियान के तहत राशन कार्ड का भी वितरण स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि के द्वारा किया गया। पर्चा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री ऋषि ने कहा कि आज बनमनखी के 228 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा का वितरण किया,

उन्होंने कहा कि हमारे अंचलाधिकारी, कर्मचारी एवं विकास मित्र के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में जहां बरसों से भूमिहीन व्यक्ति पूर्वज के समय से घर बनाकर रहा है उस स्थान का विधिवत सर्वे करके पर्चा बनाया गया है,उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का स्पष्ट संकल्प है,कि क्षेत्र के सभी भूमिहीनों को बास हेतु जमीन पर्चा दिया जाएगा ,

उन्होंने कहा कि अगर कहीं सरकारी जमीन नहीं मिलता है तो उन्हें जमीन खरीद कर दिया जाएगा। ऐसा सरकार का निर्णय है।उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परचाधारियों का नामांतरण विधिवत सुलभ तरीके से करवाने की प्रक्रिया लोगों को बतावें, ताकि सभी व्यक्ति अपने जमीन का नामांतरण करवा कर राजस्व रसीद प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चिन्हित किया जाएगा और आवास योजना का लाभ बासगीत पर्चा प्राप्त लोगों को दिया जाएगा ।

News add 2 riya

इसी क्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बनमनखी प्रखंड में कुल 3000 नए राशन कार्ड कैंप के माध्यम से बनाए गए हैं। जिसमें आज प्रखंड सभागार में विभिन्न पंचायत से आए हुए पात्र लाभुकों को राशन कार्ड वितरण करने की प्रक्रिया विधायक कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।तथा शेष बचे हुए लाभुकों को विकास मित्र के माध्यम से सभी पंचायत में राशन कार्ड वितरण किया जाएगा,

विधायक श्री ऋषि ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी राशन कार्ड धारी को वैधानिक तरीके से राशन कार्ड उपलब्ध करा दें ,उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार फ्री में गरीब लोगों को जन वितरण प्रणाली के दुकान से राशन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी प्रखंड में कुल 67738 पीएचएच एवं 6325 अंत्योदय कार्ड लाभुकों को वर्तमान समय में प्राप्त है ।जिससे बनमनखी के 288176 व्यक्ति को निशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है।

वही पर्चा वितरण समारोह में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी परचाधारियों से आग्रह किया कि वह सभी अपना-अपना मोटेशन करवा लें और जमीन का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की कोई कठिनाई होती है तो सीधे आकर संपर्क कर सकते हैं। पर्चा वितरण समारोह में मुख्य रूप से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता अतुल आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी नैना पाल,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू,20 सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया,कचहरी बलुआ मुखिया अनामिका सिंह,जियानगंज मुखिया विनोद यादव,बोहरा उप मुखिया मुकेश यादव सहित सभी पंचायत के विकास मित्र, मुखिया गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. पर्चा प्राप्त करने के उपरांत सभी परचाधारी एवं राशन कार्ड प्राप्त सभी व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी की चमक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner