*बनमनखी में अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक सम्पन्न,सर्वसम्मति से अनिल आनंद को बनाया गया प्रखंड अध्यक्ष.*
*बनमनखी में अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक सम्पन्न,सर्वसम्मति से अनिल आनंद को बनाया गया प्रखंड अध्यक्ष.*
बनमनखी(पूर्णियां):-मंगलवार को धीमेश्वर धाम मंदिर परिसर में अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार दास शामिल हुए. जिन्होंने उपस्थित पान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण समाप्ती के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता के नेतृत्व में पहली बार गांधी मैदान पटना में आरक्षण वापसी जनसभा का आयोजन किया गया था. भीड़ इतनी थी कि गांधी मैदान छोटा पड़ गया था.उसी आधार पर पान समाज का एक अलग पार्टी की कल्पना की गई थी जो सभी प्रक्रिया पूर्ण कर पान समाज की एक अलग पार्टी बन गयी है.
उन्होंने ने कहा कि सभी जाति का अपना अलग पार्टी और विचार धारा है जिसके आधार पर वे बिहार और केंद्र कि सत्ता में भागीदारी निभाते हुए अपने जाती को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में पुरे देश में पान समाज की अधिक अवादी होने के बाबजूद वे किसी पार्टी का वोटर बन कर नहीं रह सकता है. समय आ गया है हम सभी पान समाज को अब एक जुट होकर अपने समाज के उम्मीदवारों को जिता कर विधानसभा भेजना होगा. इसके बाद ही हमारा आरक्षण पुनः वापस होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में मोदी के बारे में सोचते हैं लेकिन एक बार अपने समाज के आईटी गुप्ता के बारे में सोच कर,समझकर देखिए तब पता चलेगा आई टी गुप्ता के सामने नरेंद्र मोदी का वीजन फेल्योर है.
उन्होंने कहा कि जनसुराज को आगे बढ़ाने में ओर उसे पुरे बिहार में स्थापित करने के लिए प्रशान्त किशोर लगे हुए है लेकिन सच्चाई यह है कि वह केवल जनसुराज का मुखौटा है पार्टी का असली मालिक पूर्णियां के पूर्व सांसद पप्पू सिंह है.जिससे हमारा नजदीकी संबंध है. उन्होंने मौजूद पान समाज को सम्बोधित करते हुए कहा समय अनुकूल है अभी भी एक जुट हो जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव में 15/20 पान समाज के एमएलए को विधानसभा भेज कर बिहार सरकार पर दबाव बनाते हुए अपना आरक्षण आपस लेने का काम करेंगे.
इस मौके पर अखिल भारतीय पान महासंघ के कटिहार जिला अध्यक्ष कैलाश दास, पूर्णियां से अजय कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार,मानिक चन्द्र दास जानकीनगर से विमल दास के अलावा पूर्व सरपंच नन्दलाल शर्मा, समाजसेवी कैलाश शर्मा, निर्मल शर्मा, डॉ शंभू शर्मा, डॉ देवनारायण शर्मा, पिन्टु शर्मा, कार्तिक शर्मा,चलित्तर शर्मा वार्ड सदस्य सुगालाल दास, मखनाहा गांव से कुन्दन शर्मा,साजेश शर्मा, आदि मौजूद थे.