*चोर समझकर ग्रामीणों ने एक युवक को खदेड़कर खेत से पकड़ा.खूंटे से बांधकर किया जमकर पिटाई.*
*घटना स्थल पर पहुची बनमनखी पुलिस ने पिट रहे युवक को ग्रामीणों से कराया मुक्त,घायल युवक को उपचार हेतु जीएमसीएच.*
बनमनखी(पूर्णियां):-चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने खेत से खदेड़कर पकड़ा और खूंटे से बांध कर किया जमकर पीटाई.वहीं धराये युवक के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.ग्रामिणों ने बनमनखी थाना पुलिस को घटना की सूचना दिया.घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची बनमनखी थाना पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया.
जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवक को जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया बेहतर इलाज के लिए भेज दिया है.घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि धरहरा चकला भुनाई पंचायत के वार्ड नंबर-06 निवासी प्रमोद यादव के पीछे बीते गुरुवार की देर रात लगभग दस बजे में चार युवक बैठे थे.
जिसका भनक गृहस्वामी को जैसे ही मिली.वैसे ही पड़ोसियों को फोन पर इसकी सूचना देकर बुलाया.सूचना पर पड़ोसियों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर युवक को दबोचने के लियर खदेड़ा,जिसमें तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.जबकि एक 23 वर्षीय युवक सुमन यादव पिता उपेन्द्र यादव ग्राम मिरजाचौडी वार्ड नंबर -01 पंचायत धरहारा थाना बनमनखी को खदेड़ कर पकड़ा और खूंटे से जोड़कर पिटाई कर बनमनखी थाना पुलिस को सौंप दिया.
इस बावत- पुलिस इंस्पेक्टर सह बनमनखी थानाध्यक्ष सुनील मंडल ने बताया कि खेत से युवक को पकड़कर एक युवक को खूंटे में जोड़कर पिटाई कर पैर-हाथ तोडकर लहुलुहान कर दिया गया है.सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुची पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों से मुक्त करवाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.पीडित के इलाज से लौटने के बाद लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।