सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल के जनकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाँदपुर भंगहा पंचायत के चाढ़ टोला में सार्वजनिक शिव मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. जिसकी तैयारी में स्थानीय लोग जुटे हुए हैं.
जानकारी देते हुए गांव के उपेंद्र चाढ़,सियाराम चाढ़,डीलर संजय मंडल,प्रदीप चाढ़,खोखा चाढ़,लखन चाढ़,प्रकाश रंजन,कमलेश्वरी मांझी,अखिलेश मंडल,बैधनाथ मंडल,उपेंद्र चाढ़,उपेंद्र चाढ़,प्रमोद चाढ़,महेंद्र चाढ़,संदीप चाढ़,भविछन चाढ़,अशोक चाढ़,पिंकू मांझी,परमेश्वरी मंडल आदि ने बताया कि शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगामी 19 जनवरी को कलश यात्रा,20 जनवरी को नगर भ्रमण,22 जनवरी को शिवलिंग की स्थापन के साथ संध्या चार बजे से दो दिवसीय अष्टयाम सह संकीर्तन का भव्य आयोजन होना है.
आयोजक स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सम्मलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने के आह्वान किया है.गौरतलब है कि चंदपुर भंगहा में नव निर्मित शिव मंदिर को ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है.जिसमें शिवलिंग का स्थापना को लेकर ग्रामवासी जूटे हुए हैं.