पूर्णिया(bihar):-तुलसी पूजन दिवस पर के अवसर पर नवनिर्मित शिव गदा मंदिर जो थाना चौक भगवा पथ पर अवस्थित है हजारों श्रद्धालु जुटे और तुलसी पूजन समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में सैकड़ो दीपक दर्जनों कलश इस तरह सजाए गए थे मानो एक ऐसा दीपोत्सव मनाया जा रहा हो जिसमें चारों तरफ तुलसी की छाया दिख रही हो। बहुत सारी महिलाओं और बच्चों ने मिलकर विभिन्न विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई फिर उसे पर सुंदर सुनहले और भगवे कलर का कलश बनाकर रखा गया। आम के पल्लव पर रखे दीपक अलग ही ज्योति जगा रहे थे। प्रसिद्ध चित्रकार कलाकार गुल्लू दादा द्वारा एक ऐसा शंखनुमा चबूतरा बनाया गया जो अपनी अलग ही अलौकिक छटा बिखेर रहा था। इस शंख नुमा चबूतरे पर तुलसी के पौधे लगाकर उसे पर कई दीपक जलाए गए थे। तुलसी मैया की जय और जय श्री राम के नारे के उद्घोष से सारा वातावरण भक्ति मय हो गया था। थाना चौक से बहु मंजिला बाजार की ओर जाने वाली सड़क को भगवे झंडे से पाट दिया गया था। वहां का दृश्य देखने में कुछ अलग ही नजर आ रहा था। सैकड़ो महिला और पुरुषों ने अपने मस्तक पर चंदन और लोरी का लेप लगाकर इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।तिवारी बाबा जी महाराज के निर्देशन में महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती गाने के वक्त सभी श्रद्धालु झूम-झूम कर महा आरती के गाने को गुनगुना रहे थे और ताली बजा रहे थे। सनातनी योद्धा श्री राम सेवा संघ की संयोजक राणा प्रताप सिंह , तिवारी बाबा जी महाराज और संस्कारों की प्रति मूर्ति पल्लवी मिश्रा,गुल्लू दा इस पूरे कार्यक्रम को देखभाल करते हुए भक्ति में लीन थे।थाना चौक से गुजरने वाले भगवा पथ पर एक-एक व्यक्तियों को महाप्रसाद वितरण किया गया। श्रीराम सेवा संघ द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को यह आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है। इस कार्यक्रम में शहर के बहुत सारे प्रबुद्ध जनों और श्रीराम सेवा संघ के सैकड़ो कार्यकर्ता अपनी मजबूत उपस्थिति गले में भगवा गमछे को लपेट कर देते हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- डिजिटल मीडिया का प्रभाव: सूचना की गति, जिम्मेदारी और लोकतंत्र.
- जनसंवाद क्यों जरूरी है: विश्वास, जवाबदेही और समाधान की प्रक्रिया.
- भ्रष्टाचार पर मीडिया की भूमिका: निगरानी, सच और जनहित.
- ग्रामीण भारत की आवाज़: लोकतंत्र की असली पहचान
- बनमनखी में निजी विद्यालयों की एकजुटता को नई दिशा.
- “विश्व हिंदी दिवस: भाषा का उत्सव, पहचान का आत्मसम्मान”
- कफन पर छूट और सिस्टम की चुप्पी-यह दृश्य भारत के विवेक को झकझोरने वाला है…?
- अलमारी नहीं, अलमारी की “अंतरात्मा” लूटने आया था चोर!चढ़ा पुलिस के हत्थे.
- *अमानत या एग्रीमेंट? यतीमखाना की ज़मीन पर सवालों का रजिस्ट्रेशन!*
- *फर्जी प्रमाणपत्रों की परतें और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल.*
- Advertisement -

- Advertisement -
इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुचायें । मेल करें [email protected]
- Advertisement -


