*सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय करोल पहुंचे बनमनखी,धिमेश्वर धाम सहित अन्य मंदिरों में की पूजा अर्चना.*
#justicesanjaykarol #suprimecourt #advocate
बनमनखी(पूर्णियां):-बिहार के पूर्व चीफ जस्टिस एवं सुप्रीमकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश संजय करोल शुक्रवार की संध्या बनमनखी के धिमेश्वर धाम मंदिर पहुचे.जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की. बाबा धिमेश्वर धाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद उन्होंने सिकलीगढ़ धरहरा के नरसिंह मंदिर सहित शक्ति पीठ सिद्धदात्री दूर्गा मंदिर में भी पूजा अर्चना की.बाबा धिमेश्वर धाम मंदिर में पंडित जीवकांत झा ने न्यायाधीश को पूजा कराया. तत्पश्चात धिमेश्वर धाम मंदिर के महत्ता से अवगत कराया.
मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ कमल सिंह व पंडित जीवकांत झा से बातचीत के दौरान उन्होंने बाबा दरबार के इतिहास व महत्ता के बारे में विस्तार से सुना.मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ कमल सिंह ने न्यायाधीश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इससे पूर्व मंदिर परिसर में पूर्णियां एडीजे प्रथम श्रेणी रोहित शंकर,अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनमनखी के मुंसिफ सतीश कुमार आदि ने न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अहमद अली अंसारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,बनमनखी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अर्जुन विश्वास,अधिवक्ता संघ के महासचिव बिपेंद्र कुमार साह,उपाध्यक्ष मनोज साह,कार्यकारणी सदस्य सुनील कुमार सम्राट,उपस्थापक अरूण कुमार,ऋषिकेश साह सहित अन्य कई अधिकारी भी भी मौजूद थे.वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.