Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी के पिपरा में 100 शैय्या वाले राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का होगा शिघ्र निर्माण:कृष्ण कुमार ऋषि.*

*4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनेगा सुसज्जित राजकीय कल्याण छात्रावास,निविदा आमंत्रित.*

News Add crime sks msp

*बनमनखी के पिपरा में 100 शैय्या वाले राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का होगा शिघ्र निर्माण:कृष्ण कुमार ऋषि.*

 

*4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनेगा सुसज्जित राजकीय कल्याण छात्रावास,निविदा आमंत्रित .*

✍️सुनील कुमार सम्राट

बनमनखी(पूर्णियां):-शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूक परिवर्तन हेतु लगातार प्रयासरत रहते हैं.सुदूरवर्ती देहाती क्षेत्र में निर्धन एवं मेधावी छात्रों की पठन-पाठन मैं किसी प्रकार की कोई कठिनाईया न हो इसके लिए लगातार क्षेत्र के शैक्षणिक विकास हेतु सरकार से बातचीत करते रहते हैं.

उक्त बातें बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने कही.जानकारी देते हुए विधायक श्री ऋषि ने बताया कि बनमनखी प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर में पूर्व से हीं अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, बुढिया में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय एवं सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी में अनुसूचित जाति छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास कल्याण विभाग द्वारा संचालित है.जहां पर छात्र को रहने खाने-पीने की व्यवस्था दी जाती है.

News add 2 riya

विधायक श्री ऋषि ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बनमनखी प्रखंड में शिक्षा के क्षेत्र एक ओर नया अध्याय जुड़ने वाला है.जिसके तहत पिपरा में 100 शैय्या वाले राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण होगा.जिसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा निविदा भी आमंत्रित कर दिया गया हैं,

विधायक श्री ऋषि ने बताया कि 4 करोड़ 90 लाख की लागत से राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही पिपरा में कराया जाएगा.छात्रावास निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात वहां सुदूरवर्ती इलाके के गरीब एवं मेधावी छात्र आसानी से पठन-पाठन कर सकेगा.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास होने से हमारे आने वाली पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में न केवल अव्वल होंगे बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा हांसिल करने में सकारात्मक सहयोग मिलेगा.जिसके कारण क्षात्र मानसिक रूप से संपन्न और संस्कारवान होगा. इस दिशा में वह लगातार प्रयासरत है.

नॉट:जानकीनगर के नेकी के दीवार पर दान कर बने पूण्य के भागी:

 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई उच्च विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का भी निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.जिसपर भी शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ होगा.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner