बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत शुक्रवार 14 अप्रैल को मध्य विद्यालय गंगैली में संविधान के निर्माता दलितों के मसीहा और मानवधिकार आंदोलन की प्रकांड विद्वान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई, जिसमेें विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र/ छात्राओं एवं अन्य
सभी कर्मी शामिल होकर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दलितों के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह जिला संयोजक मंडल सदस्य बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया सुशील कुमार आर्य ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया ऐसे महापुरुष को शत शत नमन । जयंती में शामिल होने वाले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पासवान, शिक्षक नवीन कुमार, चंद किशोर,विकास कुमार गुप्ता, मोहम्मद आफताब आलम, टोला सेवक राजेश कुमार, शिक्षिका रीता देवी आदि शामिल थे!