प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया की एक बैठक जिला कार्यालय संघ भवन हाउसिंग बोर्ड में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने किए बैठक में सर्वप्रथम जिला में संगठन मजबूती पर चर्चा हुई तत्पश्चात पुराने सचिव की कार्यशैली संघ के प्रति जवाब देह नहीं होने के कारण उनके स्थान पर नए सचिव के रूप में हरि जी प्राथमिक विद्यालय ओ ट ना प्रखंड धमदाहा को सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हेतु आगामी चौदह अप्रैल को संघ ने जिला सचिव को अपने स्तर से प्रखंड चिन्हित कर जिला संघ को सूचित करेंगे जहां जयंती मनाई जाएगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि हम नियोजित शिक्षकों की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी जब तक कि राज्य सरकार हमें राज्य कर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन योजना का घोषणा नहीं कर देती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा एवं राज्य वं जिला में शिक्षक संघर्ष संघर्ष समन्वय समिति के साथ अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ का समर्थन जारी रहेगा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला में जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में संगठन शिक्षकों के हर मुद्दे को उठाते रहते हैं एवं उनके निदान के लिए पदाधिकारियों से मिलते रहते हैं एवं उनका निदान करवा कर रहते हैं और उनके हर सुख दुख में हमेशा तत्पर रहते हैं यह धन्यवाद के पात्र हैं हम लोग इन्हें हमेशा सहयोग करते रहे इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विष्णु देव ऋषि देव भारती जी जिला संगठन प्रभारी नवीन कुमार जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राणा जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार जिला महासचिव पवन कुमार मुरमुर जिला कार्यालय प्रभारी पवन कुमार रजक धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान बरहरा कोठी प्रखंड अध्यक्ष सतीश उरांव नगर निगम पूर्णिया के अध्यक्ष भाई मिथिलेश पासवान जी के नगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार बायसी प्रखंड अध्यक्ष नरेश राय बनमनखी प्रखंड संगठन प्रभारी जामुन ऋषि देव एवं प्रखंड कोषाध्यक्ष उमेश ऋषि देव आदि संघीय पदाधिकारी गण बैठक में मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- डिजिटल मीडिया का प्रभाव: सूचना की गति, जिम्मेदारी और लोकतंत्र.
- जनसंवाद क्यों जरूरी है: विश्वास, जवाबदेही और समाधान की प्रक्रिया.
- भ्रष्टाचार पर मीडिया की भूमिका: निगरानी, सच और जनहित.
- ग्रामीण भारत की आवाज़: लोकतंत्र की असली पहचान
- बनमनखी में निजी विद्यालयों की एकजुटता को नई दिशा.
- “विश्व हिंदी दिवस: भाषा का उत्सव, पहचान का आत्मसम्मान”
- कफन पर छूट और सिस्टम की चुप्पी-यह दृश्य भारत के विवेक को झकझोरने वाला है…?
- अलमारी नहीं, अलमारी की “अंतरात्मा” लूटने आया था चोर!चढ़ा पुलिस के हत्थे.
- *अमानत या एग्रीमेंट? यतीमखाना की ज़मीन पर सवालों का रजिस्ट्रेशन!*
- *फर्जी प्रमाणपत्रों की परतें और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल.*
- Advertisement -
- Advertisement -

इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुचायें । मेल करें [email protected]
- Advertisement -


