धोकरधारा गांव के दबंगों ने आवागमन के दोनों रास्ते किये बंद
त्राहिमामः वार्ड वासियों ने लगाया प्रशासन से गुहार
बनमनखी पूर्णियाँ – : बनमनखी प्रखंड के धोकरधारा वार्ड नंबर 25 के आधा दर्जन लोगों ने सामूहिक रूप अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी को देकर इंसाफ की गुहार लगायी है दिये गये आवेदन वार्ड वासियों ने कहा कि पिछले सो वर्षों से जिस रास्ते होकर हम और हमारा पूर्वज आवागमन करते थे उक्त रास्ते को गांव के ही कुछ दबंगों ने घेर कर आवागमन बाधित कर दिया है। इसके आलावे एक छोटी सी रास्ता गांव के पीछे होकर निकलती थी जिसे उक्त रास्ते को भी साजिश के तहत बंद कर दिया गया है। वार्ड वासियों ने कहा कि हम लोगों के पास अब आवागमन का कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में जब हम लोग रास्ता खोलने का अनुरोध करते हैं तो दोनों तरफ के दबंग व्यक्ति जिनके द्वारा रास्ता बंद किया गया है। एकजुट होकर मार पीट पर उतारु हो जाता है और धमकी भरे लहजे में कहता है। की देखते हैं तुम लोग का कौन मदद करता है । पिड़ितों ने पदाधिकारी को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा के साथ बंद रास्ते को खुलवाने के लिए गुहार लगाई है। आवेदन में बेजनाथ शर्मा के अलावे जितेंद्र शर्मा, रेणु देवी सुबोध कुमार संगीता देवी माला देवी पुष्पा देवी, आदि का हस्ताक्षर है।