प्रतिनिधि, पुर्णिया(बिहार) :- पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में चल रहे रोड निर्माण कार्य में गलत तरीके से तीन नंबर का इटा सीमेंट और गड्ढा का बालू से बन रहे निर्माण कार्य को छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा ने तत्काल रोक कर कार्य का विरोध किया । छात्र नेता सुमित झा बाबा ने बताया कि बहुत दिनों के बाद जब आज पुर्णियां कोलेज आना हुआ तो मेरा नजर पुर्णियां कोलेज केंपस में बन रहे रोड निर्माण कार्य पर गया वहां जाने के बाद मैं कार्य देखकर आश्चर्यचकित हो गया । वहां रोड निर्माण कार्य में तीन नं का इटा और गडढा का बालू से बिना किसी स्टेमेट का अवैध कार्य किया जा रहा था । वहां का ठेकेदार से पुछने पर पता चला कि पुर्णियां कोलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद कमाल साहब के दिशा निर्देश पर ये सब कार्य किया जा रहा है और उन्होंने हीं कहा कि कोलेज के पीछे से गड्ढा खोदकर बालु से रोड का साइड निर्माण किया जाये । जब ये बात प्रधानाचार्य से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे नजर में तो कार्य बढिया हो रहा है सायद ये ठेकेदार लोग गलत किया है ।
छात्र नेता सुमित झा बाबा ने बताया की पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य ठेकेदार से मिलकर के पूर्णिया कॉलेज में दो नंबर का कार्य करवा रहे हैं उनसे पूछने पर वह छात्र नेताओं पर केस करने का धमकी दिया जाता है और पुलिस प्रशासन को बुलाकर छात्र नेताओं को परेशान किया जाता है । छात्र राजद नेता राहुल यादव ने बताया कि जब हम लोग पूर्णिया कॉलेज परिसर में हो रहे गलत निर्माण कार्य को रोका तू प्रधानाचार्य के द्वारा हम लोगों पर अभद्र टिप्पणी किया गया और हम लोगों को केस में फंसाने की धमकियां दी गए आखिर प्रधानाचार्य चाहते क्या है पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में गलत कार्य होने हम लोग नहीं देंगे चाहे इसके लिए जो हो जाए ।
छात्र नेता सुमित झा बाबा ने बताया कि इससे पूर्व भी पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में अनेकों कार्य हुए हैं अगर सभी का जांच करवाया जाए तो पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य जांच के दायरे में आएंगे आखिर किसके इशारे पर पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में तीन नंबर का कार्य बिना किसी एस्टीमेट का किया जा रहा है वह भी गड्ढा का बालू और कॉलेज का पुराना ईट और तीन नंबर का सीमेंट से कार्य किया जा रहा है जिसको रोकने पर प्रधानाचार्य के द्वारा छात्र नेताओं को पुलिस प्रशासन की धमकी दिया जा रहा है और फसाने की बात कह रहे हैं छात्र लोजपा विश्वविद्यालय प्रशासन से निवेदन करती है कि पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में हुए सभी कार्यों की जांच कर प्रधानाचार्य पर कार्रवाई करें नहीं तो छात्र लोजपा बहुत जल्द उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी ।