प्रेस विज्ञप्ति………….
आज दिनांक 18 जनवरी 2023 को जिला कार्यालय पूर्णिया में लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजू तिवारी जी के निर्देशानुसार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार में बढ़ते बिजली दर के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष सौरभ झा ने कहा बिहार में जिस तरह से दिन प्रतिदिन बिजली दर में बढ़ोतरी हो रही है यह चिंता का विषय है बढ़ते बिजली दर को लेकर आम नागरिकों को जिस तरह से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उससे सरकार को कोई लेना देना नहीं है ! अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे ज्यादा बिजली दर है, और बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री का कहना है अगर बिजली दर में वृद्धि नहीं होती है तो सरकार को और बिजली कंपनियों को भारी नुकसान सहना होगा जबकि देखा जाए तो बिहार में जो बिजली दर है वह कम नहीं है ! लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार का काम है जनता को सस्ती दरों पर सुविधा मुहैया कराना जबकि सरकार इसका ठीक विपरीत है ! मैं बिहार सरकार से पूछना चाहता हूं कि बिहार पिछड़ा है लेकिन विद्युत दर बिहार में बाकी राज्यों से और प्राइवेट कंपनी से भी ज्यादा है क्या यह सवाल का जवाब सरकार देगी ! जिला अध्यक्ष सौरभ झा ने कहा पिछले साल भी विद्युत विनायक आयोग ने दाम बढ़ाने से इनकार किया था ! बिजली कंपनी ने ने फिर इस साल 40% दाम वृद्धि के लिए केस किया है ! वही पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि बिजली दर को कम किया जाय और उचित दर तय किया जाय नही तो लोजपा रामबिलास आंदोलन पर उतरेगी! जिला अध्यक्ष ने कहा अगर सरकार समय रहते हुए बिजली दर कम नहीं किया तो लोजपा रामविलास इसके खिलाफ जनसुनवाई एवं अन्य तरीकों से जनमत संग्रह कर इसका विरोध करेगी ताकि बिहार के आम शहरी एवं ग्रामीण एवं उद्योग रोजगार उसकी रक्षा की जा सके !
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश पासवान छात्र जिलाध्यक्ष सुमित झा युवा जिला अध्यक्ष सूरज पासवान कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तपेश पाठक जिला प्रधान महासचिव पवन पासवान छात्र प्रदेश महासचिव अंकित राज पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद यादव एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदेश के पदाधिकारी पूर्व प्रत्याशी शामिल थे !