Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

आनंदी जानकी महिला काॅलेज में अवैध उगाही के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन

आनंदी जानकी महिला काॅलेज में अवैध उगाही के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन

News Add crime sks msp

प्रतिनिधि,बनमनखी: अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबद्ध आनंदी जानकी महिला काॅलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन एवं परीक्षा फार्म जमा करने के नाम पर अवैध उगाही के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान काॅलेज एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया.प्र

 

 

दर्शन का नेतृत्व कर रहे नगर इकाई बनमनखी के नगर मंत्री साजन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के आदेशानुसार छात्राओं का नामांकन निःशुल्क किया जाना है, लेकिन छात्राओं से ग्यारह से अठारह सौ तक अवैध उगाही की जा रही है और इसका रसीद भी नहीं दिया जा रहा है. काॅलेज डवलपमेंट फी के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है, जिसे विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नही करेगी.

 

 

काॅलेज डवलपमेंट फी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित किया जाना चाहिए.नगर सहमंत्री स्वदेश कुमार ने कहा कि छात्राओं से स्नातक प्रथम खंड परीक्षा फार्म जमा करने के नाम पर तीन सौ से साढे तीन सौ रूपया तक अवैध उगाही किया जा रहा है और सवाल उठाने पर काॅलेज कर्मी द्वारा अमर्यादित व्यवहार या टिप्पणी किया जाता है. इस अन्याय पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चुप नही बैठेगा.जीएलएम काॅलेज अध्यक्ष जीवछ कुमार यादव ने कहा कि काॅलेज डवलपमेंट के नाम पर छात्राओं से अवैध उगाही शोषण है, जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा.

 

 

News add 2 riya

पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संबद्ध काॅलेजों का डवलपमेंट फी अविलंब निर्धारित किया जाना चाहिए और छात्राओं को बजाप्ता रसीद मिले, अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी और सारी जबाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

 

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष जयशंकर यादव, कुमार यादव, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, राजा दुबे,मन्नू भगत, आदित्य आनंद, चंदा कुमारी, निशा भारती, स्वेता भारती,पिंकी कुमारी,काजल कुमारी, जुली कुमारी, शांति कुमारी, निशु कुमारी, संगम कुमारी, सबनम कुमारी, पिंकी प्रिया सहित दर्जनों छात्राएँ मौजूद थे.

कॉलेज संचालन में हो रही परेशानी को देखते हुए सासी निकाय के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया था कि जब तक प्रतिपूर्ति की राशि कॉलेज को आवंटित नही हो जाती तब तक छात्राओं से शुल्क के साथ उसका खाता नम्बर संग्रहित किया जाय.प्रतिपूर्ति राशि आवंटन के पश्चात ही छात्राओं से ली गयी राशि वापस कर दिया जाय.लेकिन हंगामा के पश्चात सासी निकाय के द्वारा लिए गए निर्णय पर रोक लगा दिया गया है.”

प्रो महेंद्र राय,प्रभारी प्राचार्य, एजेएम कॉलेज बनमनखी.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner