जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए मजदूर दिलखुश के परिजनों को सरकार द्वरा जारी तीन लाख लाख का चेक संसद ने किया वितरण.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए मजदूर दिलखुश के परिजनों को सरकार द्वारा जारी तीन लाख का चेक संसद ने किया वितरण.
प्रतिनिधि,बनमनखी:—– सोमवार को सांसद संतोष कुमार बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लादुगढ़ पंचायत पहुचे जहां वे जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए दिलखुश ऋषि के परिजनों को बिहार सरकार एवं जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा घोषित दो अलग अलग चेक का वितरण किया।
इस बाबत जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि जम्मू कश्मीर में मारे गए बनमनखी के दिलखुश ऋषि के सहायता के लिए बिहार सरकार ने मुख्य मंत्री राहत कोष से दो लाख रूपये देने की घोषणा किया था और जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा भी एक लाख रुपये देने घोषणा की थी.
समोवार को पूर्णिया सांसद संतोष कुमार के द्वारा बिहार सरकार के सौजन्य से 2 लाख एवं जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से एक लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवार के बीच बितरण करवाया गया. इज़ मौके पर दर्जनों जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के अलाव एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद, सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, बीडीओ सरोज कुमार आदि मौजूद थे.