Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

जन शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस टीम प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें :- डीएम

News Add crime sks msp

जिलाधिकारी ने जलेसर थाना समाधान दिवस में फरियादियों से रूबरू हो सुनी समस्याएं

शिकायतों का अंकन कर शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग की जाए-डीएम*

News add 2 riya


एटा (उत्तर प्रदेश):—  एटा संम्पूर्ण भारत न्यूज आज दिनांक 28 मई 2022 माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर ष्थाना समाधान दिवसष् का आयोजन हुआ। इस दौरान भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर गंभीरता से सुनवाई हुई।

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने जलेसर थाने में आयोजित
थाना समाधान दिवस पहुंचकर फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी तथा मौजूद
अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का राजस्व
एवं पुलिस टीम द्वारा प्रभावी निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि थाना दिवस में प्राप्त यदि किसी प्रकरण में टीम
भेजने की आवश्यकता है तो मौके पर टीम भेजकर दोनों पक्षकारों को बुलवाकर
समस्या का निस्तारण कराया जाए। दोनों पक्षों के हस्ताक्षर कराए जाएं, यदि एक बार कब्जा हटा दिया गया है और कब्जा धारक द्वारा पुनः कब्जा करने की शिकायत है, तो संबंधित के
खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। क्षेत्र में कड़ी नजर रखें, कानून
एवं शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए। अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्यवाही करें। थाना समाधान दिवस रजिस्टर में शिकायतों का अंकन कर शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग की जाए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी जलेसर अलंकार अग्निहोत्री थानाध्यक्ष डीएन मिश्र, लेखपाल,
कानूनगो, फरियादी आदि मौजूद रहे।

प्रतिनिधि मानपाल सिंह

 

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner