Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने शगुफ्ता बानो और भूमित शर्मा छात्रा के शिक्षा की संभाली कमान

News Add crime sks msp

आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने शगुफ्ता बानो और भूमित शर्मा छात्रा के शिक्षा की संभाली कमान

संवाद सूत्र एटा:–जीवन में इंसान की पहचान उस के नाम से नहीं उसके काम से की जाती है और इंसान जब अच्छे काम करता है तो उस की चर्चा दुनिया में छा जाती है.इसी प्रकार आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा बर्तमान समय में 43 वी बाहिनी पीएसी एटा मे कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन सरकारी नौकरी के दौरान वह लगातार सामाजिक कार्यों को भी कर रहे हैं

News add 2 riya

कमाडेट आदित्य प्रकाश वर्मा ने आज एटा से जनपद हाथरस के सिटी निवासी भूमित शर्मा का एडमिशन सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ में कराया जिसका खर्चा स्वयं उठाया भूमित को पुस्तके सहित स्कूल की फीस जमा कराई भूमित के पिता की मृत्यु 4 माह पूर्व हो चुकी है। भूमित एक गरीब परिवार से हैं। सर से पिता का साया उठ चुका है। आज पीएसी कमांडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा ने एक ओर ऐसा फर्ज निभाया जहां अच्छे-अच्छे अधिकारी इस फर्क को निभाने से चूक कर जाते हैं।सलूट करता हूं ऐसे अधिकारी को जो दूसरे के बच्चों को शिक्षा योग्यता और अनुशासन की बात करते हैं

कुछ दिन पहले पीएसी परिसर में स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के समय छात्रा शगुफ्ता बानो द्वारा 39 का पहाडा बिना रूके सुनाने पर कमांडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा जी ने अत्यंत विलक्षण प्रतिभा की बेटी शगुफ्ता बानो को कक्षा 9 से लेकर कैरियर बनाने की जिम्मेदारी उठाने का वायदा किया उस को लेकरअपने पूर्व में दिये वादे के अनुसार पीएसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा शगुफ़्ता बानो पुत्री शकील निवासिनी कांसीराम कॉलोनी जनपद एटा के सबसे अच्छे विद्यालय श्री राम बाल भारती इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में उसके साथ जाकर एडमिशन कराया।विद्यालय में एक वर्ष की फीस एडवांस में जमा की।आज घर से स्कूल में पढने आने जाने के लिए एक अच्छी सी साइकिल खरीद कर देने मे आदित्य प्रकाश वर्मा जी ने जिम्मेदारी को उठाया है।औरआपको बता दें कि पीएसी अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा के क्रिया कलापों को हर वर्गों के लोग सहराना करते हैं।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner