मंत्री व प्रशासन की लापरवाही से महादलितों की गई जान,मामले की हो एसआईटी जांच :पप्पू यादव
PURNEA:-बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुर पट्टी गांव में शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा दो महादलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस नरसंहार में तीन व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.जिसकी सुधि लेने सोमवार को पप्पू यादव चांदपुर भंगहा पहुचे.पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी लेते मृतक के दोनों परिजन को 25-25 हजार की आर्थिक मदद किया तथा दोनों पीड़ित परिवार के बेटी की शादी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
मौके पर श्री यादव ने बनमनखी विधायक व प्रशासन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए.उन्होंने कहा कि बनमनखी के विधायक सरकार के कैविनेट मंत्री है के हीं इशारे पर बनमनखी के डीसीएलआर, सीओ एवं जानकीनगर थानाध्यक्ष ने जानबूझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिलवाया है. दोहरी हत्याकांड की सही से जांच हो तो यह तीनों व्यक्ति दोषी पाये जाएंगे.उन्होंने कहा कि उक्त जमीन पर बहुत दिनों से विवाद चलता आ रहा.विवाद की जानकारी सबको था लेकिन किसी भी अधिकारी व मंत्री ने इसे जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया.जिसके कारण आज इतनी बड़ी नरसंहार की घटना घटित हुई है.
जाप सुप्रीमो श्री यादव कहा कि इस घटना के जिम्मेदार बिहार सरकार के मंत्री व उसके अधिकारी है.इस दौरान उन्होंने कहा कि जानकीनगर थाना अध्यक्ष अपने पावर से ज्यादा अपने आप को कुछ और समझते है.उन्होंने कहा कि इस घटना की एसआईटी जांच करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.उन्होंने डीसीएलआर और सीओ की नौकरी को बर्खास्त करने एवं इस घटना में मंत्री के संदेहास्पद भूमिका की जांच एसआईटी से कराने की मांग किया.साथ ही सभी हत्यारे को स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग किया.इसके बाद श्री यादव पिपरा गांव पहुचे जहां उन्होंने मृतक जदयू नेता सुशील कुमार सिन्हा के परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की वकालत की.इस अवसर जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
चांदपुर भंगहा से अंशु अकेला एवं पिपरा से अजय कुमार की रिपोर्ट.