सुशासन की ढोल पीटने वाले पर्यटन मंत्री को इस नरसंघार की नैतिक जिम्मेवारी लेकर पद से इस्तफ़ा देना चाहिए:सोना.

सुशासन की ढोल पीटने वाले पर्यटन मंत्री को इस नरसंघार की नैतिक जिम्मेवारी लेकर पद से इस्तफ़ा देना चाहिए:सोना.

PURNEA:-युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह बनमनखी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बनमनखी में आपराधिक मामले बढ़ गया है.सुशासन की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के सुशासन के दावों की पोल पूरी तरह खुल गई है.बनमनखी अपराधियों का अड्डा बना हुआ है और प्रशासन बेबस नजर आ रही है.सोना ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि स्थानीय मंत्री के होते हुये भी जमीनी विवाद को समय से नहीं सुलझाने के कारण महादलित युवक की जान चली गई. जबकि मंत्री को भूमि विवाद की पूरी जानकारी थी.यदि सरकार के स्थानीय मंत्री भूमि विवाद को समय से सुलझाने की पहल करते त़ो महादलित परिवार को उजड़ने से बचाया जा सकता था.अब जब घटना घट गया है तो मंत्री जी को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेना चाहिए.और पद से इस्तफ़ा दे देना चाहिये. सोना ने कहा कि सरकार सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी करने में व्यस्त है जबकि शोषित और पिछड़े वर्ग का रक्षा करने में सरकार पूरी तरह विफल हो गई है. बनमनखी सहित पूरे प्रदेश में भूमि विवाद को लेकर अपराध बढ़ रहा है फिर भी सरकार इसके लिए गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए है.सोना ने कहा कि क्या सरकार का दायित्व सिर्फ चुनाव जीतना है,अपने जनता का रक्षा करना नही है ? सोना ने कहा कि अगर महादलित परिवारों को न्याय नही मिला तो मैं इसके खिलाफ आंदोलन करूंगा.क्योंकि अब इस सरकार से आमजनों की सुरक्षा का कोई उम्मीद नही रह गया है.