साउथ के जाने माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज शनिवार रात शादी के अटूट बंधन में बंध गए। दोनो ने हैदराबाद के रामावयडू स्टूडियो में ट्रेडिशनल स्टाइल में सभी रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए।खबरों की माने तो शादी की सबसे खास बात यह रहीं कि शादी की सभी तैयारियां दोनों परिवारों की संस्कृति को ध्यान में रख कर किया गया था। मिहीका, लाल और सफेद लहंगे में दिखाई दी वही राणा ट्रेडिशनल धोती में नज़र आए। खबरों से पता चला है कि शादी में कुछ खास लोग ही शामिल हुए।
आपको बता दे कि शादी से पहले राणा के पिता सुरेश बाबू दग्गुबाती ने एक वेबसाइट को बताया था कि कोविड-19 के कारण शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे, फ़िल्म जगत के लोगो को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। हालांकि शादी में परिवार वालो के अलावा रामचरण, अल्लू अर्जुन, सामंथा अक्किनेनी जैसी कुछ हस्तिया भी शामिल थे।
The post Rana Daggubati Wedding: बाहुबली के भल्लालदेव ने की मिहीका बजाज से शादी appeared first on Jiyo Bihar.