आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीपीओ मधेपुरा के साथ एसडीपीओ बनमनखी ने किया बैठक.
मुरलीगंज(मधेपुरा):आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मधेपुरा-पूर्णिया सीमा को शील करने व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को मुरलीगंज थाना परिसर में बैठक किया गया.आयोजित बैठक मधेपुरा एवं बनमनखी के एसडीपीओ,मुरलीगंज व जानकीनगर के थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक मुख्य रूप से द्वय एसडीपीओ के नेतृत्व में आयोजित हुई.जिसमें मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव एवं बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार के अलावे अन्य थाना के थानाध्यक्ष शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया.
इस बाबत बताया गया कि चैक पोस्ट की स्थापना, असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर, क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया है. साथ ही बताया गया कि आचारसंहिता लागू होने के बाद बार्डर शील करने की प्रक्रिया,वांछितों पर सीसीए लगाने,धारा 107 सहित अन्य कार्रवाई पर चर्चा की गई. मौके पर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव, बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, कुमारखंड थानाध्यक्ष सियाराम मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
सम्पूर्ण भारत के लिए मुरलीगंज से मिथलेश कुमार की रिपोर्ट.