एनएच-107 बनमनखी से स्टेट हाईवे कचहरी बलुआ तक 21.94 करोड़ की लागत से 16 किमी लंबी सड़क का होगा चौड़ीकरण:पर्यटन मंत्री.
सड़क के चौड़ीकरण से बनमनखी प्रखंड का सबसे सुदूरवर्ती व पिछड़े इलाका का होगा समुचित विकास.
बनमनखी:मुख्यमत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत झोवाडी गांव में यादव टोला से एलओ-30 आंगनवाड़ी केंद्र तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने किया. शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री ऋषि ने बताया कि यह पथ 925 मीटर लंबी इस सड़क को 96. 86 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा. मंत्री श्री ऋषि ने कहा कि क्षेत्र में वर्तमान बिहार सरकार ने चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा दिया है.आने वाले समय में बनमनखी के लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए श्री ऋषि ने बताया कि पथ पथ निर्माण विभाग द्वारा बनमनखी बस स्टैंड से कचहरी बलुवा तक के लिए लगभग 16 किलोमीटर लंबे पथ चौड़ीकरण के साथ निर्मित कराने हेतु सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के द्वारा विधिवत घोषणा कर दी गई है.
जिसे पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पथ के निर्माण हेतु 21. 94 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी है. मंत्री श्री ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के निविदा की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी.यह सड़क एनएच 107 बनमनखी विशाल बजरंगबली स्थान से धीमा काझी हृदयनगर भाया मलिनिया होते हुए सीधे कचहरी बलुवा के समीप स्टेट हाईवे से जुड़ जाएगी.उक्त सड़क मार्ग फिलहाल पक्की वनवे है जिसका चौड़ी करण के साथ सड़क निर्माण हो जाने से आम जनों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.साथ हीं बनमनखी अनुमंडल का सबसे सुदूरवर्ती व सबसे पिछड़ा इलाका काझी,नागरहि,मालिनियां,नायनार,कचहरी बलुआ के वाशिन्दों के लिए यह सड़क वरदान साबित होगा.
शिलान्यास समारोह मैं मुख्य रूप से वीर नारायण गुप्ता,लाल बिहारी यादव, रामचंद्र चौधरी, मुखिया पति बबलू चौधरी,मंडल अध्यक्ष,गौरव चौधरी,जय प्रकाश गुप्ता,मुकेश पांडेय, अखिलेश सिंह,संजय मंडल,सुरेंद्र साह सहित अनेक लोग उपस्थित थे.