शॉट सर्किट के कारण मेडिकल स्टोर में लगी आग,14 लाख की दवाई सहित अन्य सामान जलकर हुई खाख

शॉट सर्किट के कारण मेडिकल स्टोर में लगी आग,14 लाख की दवाई सहित अन्य सामान जलकर हुई खाख.

पुर्णिया(SBNN): प्रखंड के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्गरा चौक पर स्थित अदनान मेडिकल एंड सर्जिकल स्टोर मेडिकल में शनिवार की रात्रि करीब 2:00 बजे अचानक आग लग जाने से उनके अंदर रखें लाखों रुपए मूल्य की दवाई एवं अन्य सामान जल कर राख हो गया.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि उक्त दुकान में रात्रि के करीब 2:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई.बताया गया मेडिकल स्टोर में आग लगने के बाद जब धु-धु कर जलने लगा तब एक बूढ़ी महिला ने इसे देखा और उनके द्वारा चिल्लाने पर स्थानीय लोग इकट्ठे होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस घटना से संबंधित आवेदन मेडिकल स्टोर मालिक मोo मुजाहिद द्वारा सरसी थाने में दी गई है. जिसमें यह बताया गया है कि देर रात्री अचानक लगी आग में दुकान के अंदर रखे करीब 14 लाख मूल्य की दवाई के साथ दुकान में लगी इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप, सीसीटीभी कैमरा, फ्रीज, एलसीडी, पंखा, कुर्सी, टेबुल, एवं काउंटर इत्यादि जल कर खाख हो गया.मामले में सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि मेडिकल दुकान में लगी आग प्रथम दृष्टिया बिजली का शॉर्ट सर्किट के कारण लगा प्रतीत हो रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है.