बनमनखी से लापता ई-रिक्शा चालक का शव झोवारी नहर से बरामद,जांच में जुटी पुलिस.

बनमनखी से लापता ई-रिक्शा चालक का शव झोवारी नहर से बरामद,जांच में जुटी पुलिस.

PURNEA(BIHAR):-सोमवार को बनममखी थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज-2 पंचायत के झोवारी गांव से होकर गुजरने वाली नहर के गहरे पानी मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.सूचना पर सदलबल घटना स्थल पर पहुची बनममखी पुलिस ने सबसे पहले मृतक युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. पानी से निकाले गए शव की पहचान बनममखी बस स्टैंड चकला निवासी स्वर्गीय शंकर सहनी का पुत्र बादल कुमार उम्र करीब 18 वर्ष के रूप में की गई.बताया गया कि मृतक बादल टोटो चलाता था जो रविवार को देर शाम रिजर्व में टोटो ले जाने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन देर रात को जब वह वापस घर नही लौट तो परिजन द्वारा खोजबीन शुरू की गई.लेकिन उसका कही कोई पता नही चला.लेकिन अगले दिन सोमवार को उसकी शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया.मामले में मृतक बादल की माता मो रंजू देवी ने पुलिस को बयान दिया है कि विशनपुरदत्त पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी रामदेव सहनी के पुत्र टेम्पा सहनी एवं मोहन सहनी के पुत्र गांगो सहनी ने मिलकर मेरे पुत्र की निर्मम हत्या कर शव उसके को झोवारी नहर के पानी मे फेंक दिया है.

उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र को रविवार की देर शाम टेम्पा व गांगो ने ही रिजर्व में कह कर ले गया था.उसके साथ एक नवालीक लड़का था जिन्होंने अपने घर लौट कर घटित इस घटना की बात परिजन को बताया था.जिसकी जानकारी हम लोगों को सुबह में मिला.इधर बनममखी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णियां में भेज कर मृतक का टोटो हल्दी बाड़ी एवं नगराहि गांव के बीच सुनसान जगह से बरामद कर थाना ले गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनमनखी पुलिस ने इस कांड के चश्मदीद एक नवालीक लड़का जो घटना के वक्त टोटो की रखवाली कर रहा था से पूछ ताछ में जुटी है.

इस बाबत बनममखी थाना अध्यक्ष ने बताया कि झोवारी नहर से एक युवक की शव पुलिस ने बरामद किया है.शव की शिनाख्त कर ली गयी है.शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे ने टोटो चालक को चाकू से कई बार गले मे गोदकर उसकी हत्या कर दिया है.पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.शीघ्र हिं घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.