बड़े दिनों के इंतज़ार के बाद अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्मी दुनिया मे शानदार वापिसी की है। क्लास ऑफ 83 का ट्रेलर आ चुका है जिसमें बॉबी देओल फ़िल्म में मुख्य किरदार में नज़र आएगें। यह फ़िल्म बॉबी देओल के डिजिटल विर्ल्ड में पहली डेब्यू मूवी है जिसमें बॉबी पुलिस अकादमी के डीन विजय सिंह के रूप में अपना अभिनय दिखाते हुए नज़र आ रहे है।क्लास ऑफ 83 फ़िल्म, विजय सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुलिस अकादमी का डीन है। वह अधिकारियों की एक टीम इकट्ठा करते है, जो परिणामों के बारे में सोचे बिना अपराधियों को खत्म करने की हिम्मत रखता है।अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, क्लास ऑफ़ 83 का प्रीमियर 21 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा।
क्लास ऑफ 83 फ़िल्म की कहानी हुसैन ज़ैदी की लिखी किताब The Class of 83- The Punishers of Mumbai Police से ली गई है जो मुम्बई पुलिस की वास्तविकता से प्रेरित है। खबरों से पता चला है कि बॉबी देओल इस कहानी से बहुत प्रभावित हुए थे और उन्होंने इस कहानी को पढ़ते ही इस फ़िल्म के लिए हामी भर दी थी। आपको बता दे कि आखिरी बार बॉबी देओल हॉउसफुल 4 में नज़र आए थे। उसके बाद उनकी ये पहली फ़िल्म है।क्लास ऑफ़ 83 में अनूप सोनी, जॉय सेनगुप्ता, विश्वजीत प्रधान, भूपेंद्र जादावत, निनाद महाजनी, हितेश भोजराज, समीर परांजपे और पृथ्वी प्रताप भी हैं। क्लास ऑफ़ 83 में रेड चिलीज़ मनोरंजन द्वारा पांच नए चेहरे पेश किए गए हैं, जिसमें निनाद महाजनी, भूपेंद्र जादावत, समीर परांजपे, हितेश भोजराज और पृथ्वीक प्रताप शामिल हैं।
The post Class of 83 trailer out: एक नए किरदार में दिखेगे बॉबी देओल, डिजिटल वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री appeared first on Jiyo Bihar.