शिक्षक दिवस पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लिया संकल्प.

शिक्षक दिवस पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संकल्प सभा का किया आयोजन.

बनमनखी:-दिनांक 5 सितंबर 2020 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय प्रदीप कुमार पप्पू जी के आह्वान पर प्रखंड इकाई बनमनखी के बैनर तले बनमनखी बीआरसी के प्रांगण में एक संकल्प सभा का आयोजन कर शिक्षक संकल्पित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीतिश कुमार ने किया.

सभा मे शिक्षकों ने लिया एक साथ संकल्प:-

शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी शिक्षक पूरे प्रण के साथ यह संकल्प लेते हैं कि जब तक सरकार हमारी मांगे,पुराने शिक्षकों की भांति सेवा शर्त एवं वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तब तक हम अपनी संघर्ष जारी रखेंगे.
हम सब राष्ट्र निर्माता एक साथ मिलकर शिक्षक विरोधी तत्वों को सफाया करने का संकल्प लेते हैं। विद्यालय में अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लेते हैं। नौनिहालों को विकसित करने का संकल्प लेते हैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समझौता नहीं करने का संकल्प लेते हैं। शिक्षा कार्यालय में बिचौलिया मुक्त करने का संकल्प लेते हैं।

इस अवसर पर यह थे मौजूद:

मौके पर सतीश कुमार(जिला उपाध्यक्ष)ललन कo निराला (प्रखंड सचिव)पंकज कुमार(प्रखंड कोषाध्यक्ष)मनीषी मुन्ना,विजय कुशवाहा, शकिल आलम,संजीव कुमार, मोo जमीर अनवर,अंजय कुo सिंह,रहमत अली,सुभीत लाल ऋषिदेव,चन्दन कुo साह, हर्ष वर्द्धन राय,नवीन कुo सुधाकर,टुनटुन कुमार,राजेश,विनय कुमार, सुजीत कुमार, सहदेव ऋषि,चन्द्र शेखर,सदन कुo सुमन,रमण कुo सिंह,मनोरंजन कुo झा, अखिलेश कुमार, पप्पू कुमार, कंचन कुमारी,सुलेखा देवी,सोभा सिंह,प्रेमलता कुमारी,अमित कुमार,गणेश साह, जामुन ऋषिदेव,राकेश कुमार,नवीन कुमार पासवान,संतोष कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।