बनमनखी में 50 करोड़ कि लगत से 393 वार्डों में 2402 योजनाओं का मंत्री ने रखी आधारशिला.
PURNEA:-शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री गली नाली पक्की करण निश्चय योजना का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया.इसी क्रम में बनमनखी विधायक सह पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरमुढी पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,एसडीएम बलबीर कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल,पीएचडी विभाग के पदाधिकारी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित भाजपा के वरिष्ट नेता सह अधिवक्ता अमितेश सिंह,भाजपा नेता कंचन सिंह,उमेश ऋषि, बिंदेश्वरी ऋषि, गुक्तेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोहके दौरान मंत्री श्री ऋषि ने विभाग के पदाधिकारी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर-घर में सुदृढ़ नल एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल,प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ प्रत्येक घरों में घूम-घूम कर लगाये जा रहे पाइप लाइन व नल की समीक्षा किया तथा उपस्थित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मंत्री श्री श्रृषि ने बताया कि बनमनखी प्रखंड के 393 वार्ड में करीब 50 करोड़ राशि का व्यय हुआ है. जिसका अनुपात 92% है.उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभन्न पंचायतों में 2402 स्कीम का उद्घाटन किया गया.उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी,पीएचडी विभाग के अधिकारी को सही तरीके से कार्य करने एवं सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया.