पूर्णिया:बनमनखी विधनसभा क्षेत्र में एक दर्जन विद्यालय अपग्रेड, मंत्री ने किया शुभारंभ
बनमनखी:-बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सह बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय जानकीनगर मैं वर्ग नवम तक की पढ़ाई का विधिवत शुभारंभ किए.शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा बिहार के कुल-3304 पंचायतों में कक्षा 9 की पढ़ाई की औपचारिक शुरुआत किए हैं.इसी कड़ी में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिलानाथ रुपोली , उत्क्रमितउच्च विद्यालय बेलतरी,राजकीय बुनियादी विद्यालय जानकीनगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चकमका,उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसूरिया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरभंगा एवं बड़हरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिवड़ा धनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकाही चकला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर परसा को उत्क्रमित कर वर्ग नवम की पढ़ाई प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के कुल उत्क्रमित उच्च विद्यालय का लोकार्पण सोमवार को किया है.मंत्री श्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां अब तक केवल कक्षा 8 तक की पढ़ाई हो रही थी उन पंचायतों के बच्चे को दूर के पंचायतों में पढ़ने जाना पड़ रहा था अब वहां के बच्चे अपने ही पंचायत में वर्ग नमन तक की पढ़ाई कर सकेंगें. शिक्षा की यह महत्वपूर्ण योजना बिहार सरकार के मुख्य कार्य योजना में सम्मिलित था.मंत्री श्री ऋषि ने बताया कि इस परियोजना का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए 400 करोड़ से अधिक रुपए बिहार सरकार द्वारा खर्च किए जा चुके हैं.
मंत्री श्री ऋषि ने गर्व भरे लहजे में कहा कि बिहार सरकार समाज के द्वारा हर तबके के बच्चे, हर वर्ग के बच्चे की पढ़ाई समानता पूर्वक हो, किसी भी गरीब बच्चे के अभिभावक अर्थ के आभाव के कारण अपने बच्चे की पढ़ाई से वंचित नहीं रहे, इन सारी बातों को ध्यान में रखकर वर्तमान बिहार सरकार द्वारा योजना बनाकर सुदूर देहाती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहा है.जिसका सार्थक परिणाम आज हम लोगों के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि लीलूजु उच्च विद्यालय बुढ़िया गोला का छात्र शुभम राज मैट्रिक के परीक्षा में आठवां स्थान पाकर प्रमाणित कर दिया है की देहाती क्षेत्र में भी बच्चों में मेरिट किसी से कम नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव,मंटू कुमार दास,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह,अमितेश सिंह,प्रधानाध्यापक मंजू लता कुमारी, बीआरपी पंकज कुमार, सीआरसी राजकुमार सिंह,शिक्षा समिति अध्यक्ष रमेश कुमार, योगेंद्र मंडल, गोपाल दास,चंद किशोर दास, बीआरपी राकेश रोशन, शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार,प्रधानाचार्य परमानंद यादव,रामनगर फंरसाही के मुखिया वीरेंद्र यादव, चंदन शाह, नितिन जसवाल राकेश यादव सहित सभी शिक्षक एवं समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे.