5वीं बार जीतने के बाद कृष्ण कुमार ने विभिन्न मंदिरों में माथा टैक, लोगों से लिया आशिर्वाद.
सम्पूर्ण भारत,बनमनखी:-बनमनखी के नवनिर्वाचित विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के निज आवास पर बुधवार सुबह से ही समर्थक जुटने लगे थे. सभी समर्थकों का उन्होंने पैर छू कर,गले मिलकर आशिर्वाद लिया.सभी से मिलने के बाद वे काझी ग्राम स्थित राधा कृष्ण मंदिर,धीमेश्वर मंदिर, हृदयनगर दुर्गा मंदिर,नरसिंह अवतार स्थली अन्य मंदिरों में भी माथा टैका.वहां से फिर विभिन्न पंचायत के अलावा नगर पंचायत बनमनखी में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फुल का माला पहनाकर तथा अबीर गुलाल लगातार उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सभी लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने जनता लोगों के अभिवादन में कहा कि यह जनता-जनार्दन, पीएम-मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सरकार की लोकप्रियता के साथ-साथ विकास कार्य की जीत है.
उन्होंने कहा मैं नेता नहीं बल्कि बेटा समझकर बनमनखी क्षेत्र का विकास किया हूँ. और आगे भी आप सभी लोगों ने आशिर्वाद देकर पुनः काम करने का मौका दिया है तो ये विकास की गाड़ी कहीं रुकने वाली नहीं है. बनमनखी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा आप लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखूंगा.