*45 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण के साथ बनेंगी 12 किलोमीटर की दो सड़कें:– विधायक कृष्ण कुमार ऋषि.*
*पथ निर्माण विभाग ने जारी किया टेंडर, इंटरमीडिएट लेन में होगा सड़कों का निर्माण कार्य.*
सम्पूर्ण भारत,बनमनखी (पूर्णिया):- बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पथ निर्माण विभाग ने क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के साथ इंटरमीडिएट लेन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर दी है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ प्रारंभ होगा। यह जानकारी स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने दी।
उन्होंने बताया कि एनएच-107 बनमनखी बस स्टैंड से जीवछपुर रोड तक 6 किलोमीटर लंबी एवं 18 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण 21 करोड़ 12 लाख 62 हजार रुपये की लागत से होगा। वहीं एनएच-107 हृदय नगर चौक से सतवैर (अररिया जिला सीमा) तक 6.325 किलोमीटर लंबी एवं 18 फीट चौड़ी सड़क 23 करोड़ 58 लाख 12 हजार रुपये की लागत से बनेगी।
विधायक श्री ऋषि ने कहा कि बनमनखी विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। धमदाहा से हृदय नगर चौक तक सड़क निर्माण कार्य पहले से जारी है। वहीं एनएच-107 बजरंगबली से काझी नगराही तक सड़क निर्माण कार्य भी बहुत जल्द प्रारंभ होगा। इन दो सड़कों के निविदा कार्य पूर्ण होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जीवछपुर से बड़हरा तक सड़क निर्माण का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र की कई सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होगा।
*विधायक ऋषि का संकल्प*
“मेरी प्राथमिकता है कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को लेकर किसी को भी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों और यहां तक कि टोला स्तर तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार में बिहार में सड़कों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।”
–कृष्ण कुमार ऋषि,विधायक सह सचेतक,बनमनखी(पूर्णियां).