23.33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार तस्कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में.

सुनटून सिंह,सरसी (पूर्णिया) : सरसी पुलिस द्वारा शनिवार को स्मैक तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 23.33 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर हिरासत भेजा गया। गिरफ्तार व्यक्ति रूपेश कुमार मेहता है जो बहोरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 मसूरिया गांव निवासी रामप्रवेश मेहता का पुत्र है । सरसी पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति स्मैक बेचने का कारोबार कर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उनके पास से पुड़िया में बंद 23.33 ग्राम स्मैक बरामद किया गया तथा उनके पास से 1 लाख 5 हजार रुपए नगद भी बरामद हुआ। बताया जाता है कि बरामद राशि स्मैक के आदी युवाओं द्वारा खरीदे गए स्मैक का मूल्य है।

सरसी पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन स्मैक तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शुक्रवार को भी स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला से एक व्यक्ति को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया था। मामले में सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर न्यायसम्मत कार्रवाई करते हुए हिरासत भेजा गया है। इधर क्षेत्र में चर्चा है कि स्मैक तस्करी के कारोबार में कई युवा संलिप्त हैं तथा स्थानीय थाना क्षेत्र में इनके कई मुख्य वेंडर भी है। पुलिस द्वारा इस कारोबार से जुड़े व्यक्तियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है।