21 मई और 22 मई 2022 को धीमा गांव के समाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय सत्संग प्रेमीयो के द्वारा कराया गया सत्यसंग ।
बनमनखी (पूर्णिया):– अखिल राष्ट्रीय अनुमंडली स्तरीय महर्षि मेंही संतमत सत्संग समारोह का आयोजन स्थानीय संतमत सत्संग समिति धीमा नगर परिषद वार्ड 19 राजकीय बुनियादी हाईस्कूल धीमा के ( ITI काॅलेज प्रांगन )बनमनखी में दो दिवसीय अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग समारोह किया गया ।
जिसका आज समापन के दिन संतमत सत्संग के हजारों-हज़ार की संख्या में सत्संग प्रेमीनियों और श्रद्धालुओ और माता-बहनों ने अपने सभी काम- काज को छोड़कर बाबा को सुनने के लिए जो कि बाबा सहरसा बैजनाथपूर आश्रम से चलकर बनमनखी के धर्म नगरी धरती धीमा में बाबा आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज के मुख्य से मधुर प्रवचन सुनने के लिए अनुमंडल क्षेत्र हजारों-हजार संख्या में लोग पहुंच कर संतमत सत्संग समारोह में उपस्थित होकर संतमत सत्संग का लाभ उठाए।
बाबा आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज के साथ दर्जनों बाबा संतमत सत्संग समारोह में सामिल हुए। इस अवसर पर बाबा आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज के द्वारा दो -दो महर्षि मेंही संतमत सत्संग संगठनों का उन्होने ने अपने समक्ष बैठक कर सर्वसम्मिति से दोनो संगठन के परिपाटी को तैयार कर सबोंधन के माध्यम से विस्तार किया ।
इस अवसर पर महर्षि मेंही संतमत सत्संग समारोह के आयोजनकर्ता प्रमुख रूप से धीमा गांव के पूर्व उप सरपंच सह बनमनखी अखिल राष्ट्रीय अनुमंडलीय स्तरीय संतमत सत्संग समिति के कोषाध्यक्ष श्याम देव प्रसाद यादव , पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक बाबा योगेन्द्र प्रसाद यादव,निर्मल मंडल,मणिकांत यादव ,वर्तमान समिति के सदस्य में बनमनखी अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ अजीत आनंद,बाबा बिजयानंद यादव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजयकांत यादव,संतमत सत्संग समिति के उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार मेहता ,ग्रामीण डाक्टर सरोज कुमार यादव,वरिष्ठ कार्यकर्ता सह सदस्य दिवाकर कुमार उर्फ मिलन यादव,बिपीन बिहारी सिंह ,पूर्व मुखिया बिरेंद्र रजक,उपेंद्र यादव,संतोष कुमार यादव,ग्रामीण डाक्टर गणेश यादव,पवन सिंह,रोशन कुमार,अरूण कुमार यादव,शंकर कुमार यादव,धीरेंद यादव,सुमीत कुमार,,बिनोद कुमार यादव,ओम कुमार सिंटू ,मुन्ना मंडल,मुरलीधर मंडल,सागर मंडल,संजय मंडल,मनीष कुमार सिंह उर्फ राणु सिंह,संतोष कुमार उर्फ बबलू यादव ,सरोज सिंह,दयानंद मंडल,बेचन राम,राजेन्द्र मंडल,रजनीष कुमार,श्यामानंद यादव,महेन्द यादव उर्फ मोहानिया वाला ,बादल कुमार,सुबोध कुमार यादव , राजकुमार भगत इत्यादि संतमत सत्संग के सदस्य कार्यकर्ताओ ने मिलकर इस महान महर्षि मेंही संतमत सत्संग समारोह कार्यक्रम को सफलतापूर्ण बनाने में अहम योगदान दिया ।उसके लिए आचार्य बाबा स्वामी योगानंद जी महाराज ने सभी कार्यकर्ताओ को सहृदय धन्यवाद दिया ।
निवेदक- अखिल राष्ट्रीय अनुमंडलीय स्तरीय प्रथम अधिवेशन समिति और स्थानीय संतमत सत्संग समारोह समिती धीमा ,बनमनखी पूर्णिया बिहार।