*16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान से सांसद भवन तक होगा डीलरों का हल्लाबोल:कलानंद सिंह.*

(S.K.SAMRAT)

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-सोमवार को फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन का एक आवश्यक बैठक सिकलीगढ़ धरहरा स्थित नरसिंह मंदिर के प्रांगण में जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य फेडरेशन के आह्वान पर हम सभी डीलर गत एक जनवरी 2024 से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं.जिसका मुख्य उद्देश्य हमारी आठ सूत्री मांग पत्र है.

 

उन्होंने कहा आज हम डीलरों की जो दसा है किसी से छूपी हुई नही है.बाबजूद हमलोग सामाजिक परिवेश में रहते हुए आम लोगों की सेवा कर अपना फर्ज का निर्वाहन कर रहे हैं.इसके बाबजूद भी केन्द्र एवं राज्य सरकार को हमारी समस्या से कोई सरोकार नही है.ऐसे में लड़ो या मरो एक मात्र विकल्प हम डीलरों के पास रह गया है.इस लड़ाई में हम सभी डीलरों का वाजिब हक व अधिकार जुड़ा हुआ है.

 

इसलिए अब समय आ गया है हमलोगों को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से लड़कर अपनी वाजिब हक लेने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को बनमनखी सहित पूरे बिहार के 55 हजार जन वितरण प्रणाली विक्रेता एक साथ दिल्ली कुछ करेंगे.जहां दिल्ली के रामलीला मैदान से सीधा सांसद भवन का घेराव कर सरकार को अपनी मांग पत्र से अवगत कराते हुए डीलर हक में मनवाने का काम करेंगे.

 

इस अवसर पर फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह,अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,संगठन मंत्री रंजना भारती,महामंत्री हरिलाल राम,कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार के अलावा रूबन देवी,विजय कुमार मंडल, प्रमोद राम, जगदीश प्रसाद गुप्ता, विष्णुदेव यादव,

 

बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता, माधवी कुमारी, हीरालाल यादव, महानंद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार टुडू, कमल किशोर मंडल, संजीव मंडल, सुरेश गुप्ता, राम नारायण ऋषिदेव, विजय कुमार चौधरी, पंकज कुमार, हीरालाल यादव, महानंद गुप्ता, शोभा देवी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विकास ऋषि, मीना देवी, जहाना खातून,चन्द्र प्रसाद साह इत्यादि मौजूद थे.

 

AdvocateBanmankhi NewsBiharCMO BiharnewsSampurn Bharat Newssampurnbharat.comsdm banmankhi