15 एवं 16 अप्रैल को होगा संतमत सत्संग का भव्य जिला अधिवेशन

 

15 एवं 16 अप्रैल को होगा संतमत सत्संग का भव्य जिला अधिवेशन

  1. बनमनखी, (पुर्णियाॅ) पुर्णियाॅ जिला संतमत सत्संग कार्यक्रम का 63वाॅ जिला अधिवेशन का भव्य आयोजन दिनांक 15 एवं 16 अप्रेल को रसाढ, बनमनखी में होना सुनिश्चित हुआ है।
  2. इस अवसर पर बीसवीं सदी के महान् संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के परम् प्रिय हृदय स्वरूप शिष्य महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पुज्यपाद स्वामी वेदानंद जी महाराज एवं अन्य साधु महात्मा का पदार्पण होने जा रहा है ।
  3. अतः यह ऐतिहासिक जिला वार्षिक संतमत सत्संग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो इसको लेकर एक आवश्यक बैठक रसाढ काली मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता रसाढ पंचायत के पुर्व मुखिया एवं वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य रामदेव ऋषिदेव ने किया ।

इस बैठक में संतमत सत्संग कार्यक्रम के उन सभी विषयों पर चर्चा की गई जिससे कि यह जिला वार्षिक संतमत सत्संग कार्यक्रम बिना किसी त्रुटि के संपन्न हो । इस अवसर पर अखिल भारतीय संतमत सत्संग पुर्णियाॅ जिला समिति के जिला मंत्री शशि शेखर कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत, बिंदेश्वरी ऋषिदेव, गोपाल मंडल, नवल किशोर ॠषिदेव, मुखिया बसंत उराॅव, नित्यानंद राम, जीवानंद शर्मा, कामेश्वर शर्मा, मनोज ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, जय नारायण भगत, रामजी ठाकुर, अशोक भगत, मुन्ना भगत, विश्वनाथ दास,विजय कुमार सिंह, राजेश कुमार उराॅव, चन्द्र शेखर मंडल,भोला टुड्डू, शशि भूषण कुमार, संजीव कुमार, ध्रुव भगत, मानिकचन्द भगत, कपिलदेव ऋषिदेव, संजीव कुमार भगत, सुमन कुमार विश्वास सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।