*15 अगस्त एवं जन्माष्टमी को लेकर सरसी थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया संकल्प.*

*15 अगस्त एवं जन्माष्टमी को लेकर सरसी थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया संकल्प.*

 

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी (पूर्णिया)। स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर गुरुवार शाम लगभग 5 बजे सरसी थाना प्रांगण में शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अभय रंजन ने की।

 

बैठक में मझूवा प्रेमराज पंचायत के मुखिया अजय चौहान, बोहरा पंचायत के उपमुखिया मुकेश यादव, समाजसेवी राजकिशोर सिंह सहित थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने दोनों पर्वों को शांति, आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर जोर दिया।

 

 

थाना अध्यक्ष अभय रंजन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा।

 

 

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की जाएगी। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति दर्ज करते हुए हस्ताक्षर किए और प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

#शांति_समिति_बैठक_सरसी