15 एवं 16 अप्रैल को होने वाले संतमत सत्संग पुर्णियाॅ जिला अधिवेशन स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

15 एवं 16 अप्रैल को होने वाले संतमत सत्संग पुर्णियाॅ जिला अधिवेशन स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

 

 

 

 

बनमनखी (पुर्णियाॅ) पुर्णियाॅ जिला संतमत सत्संग कार्यक्रम का 63वाॅ जिला अधिवेशन का भव्य आयोजन दिनांक 15 एवं 16 अप्रेल को रसाढ, बनमनखी में होना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर बीसवीं सदी के महान् संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के परम् प्रिय हृदय स्वरूप शिष्य महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पुज्यपाद स्वामी वेदानंद जी महाराज एवं अन्य साधु महात्मा का पदार्पण होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक जिला वार्षिक संतमत सत्संग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो इसको लेकर आज रविवार को अहले सुबह संतमत सत्संग समिति सदस्यों के साथ बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ॠषि ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर बारी बारी से विभिन्न विषयों का जानकारी प्राप्त किए एवं जहाँ कुछ कमी दिखा वहां सुधारने का भी सत्संग समिति के सदस्यों से आग्रह किए।

 

 

विधायक श्री ऋषि ने कहा कि हमलोग सौभाग्यशाली हैं जो मेरे गृह क्षेत्र में इस संतमत सत्संग का जिला अधिवेशन होने जा रहा है और इसलिए इस भव्य आयोजन में किसी भी प्रकार का कोई कमी नहीं होगा साथ ही यह संतमत सत्संग का जिला अधिवेशन कई मायनों में ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा।

 

 

 

 

इस अवसर पर अखिल भारतीय संतमत सत्संग पुर्णियाॅ जिला समिति के जिला मंत्री शशि शेखर कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप झा, बिंदेश्वरी ऋषिदेव, नवल किशोर ॠषिदेव, सत्यनारायण ऋषिदेव, नित्यानंद राम, अशोक ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, उमेश ऋषिदेव, विश्वनाथ दास, कपिलदेव ऋषिदेव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।