*रक्षाबंधन की रात बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे किया सड़क जाम.*
*बनमनखी बिहारीगंज मार्ग पर जीवछपुर के पास हादसा, मुआवजे की मांग.*
बनमनखी (पूर्णिया): रक्षाबंधन की रात घर आए एक युवक की बोलेरो की ठोकर से मौत हो गई। हादसा बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसही पंचायत अंतर्गत जीवछपुर गांव के पास बनमनखी-बिहारीगंज मुख्य सड़क पर हुआ। मृतक की पहचान जीवछपुर वार्ड-2 निवासी तरुण कुमार दास (पिता स्व. केदार दास) के रूप में हुई है।
मृतक के छोटे भाई के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे तरुण कुमार दास खाना खाकर सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस से उन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
तरुण कुमार दास सुपौल जिले के सिमराही स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में कार्यरत थे। वे चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे और रक्षाबंधन के मौके पर छोटी बहन से राखी बंधवाने घर आए थे। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया, बहन का रो-रो कर बुरा हाल था और वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
*ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम*
हादसे की खबर फैलते ही रविवार सुबह करीब 6 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर बनमनखी-बिहारीगंज मार्ग को जीवछपुर के पास जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। तीन घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
सूचना पाकर बनमनखी के राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज और थाना अध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया भेजा गया।
*संकरी सड़क बनी हादसों का कारण*
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी संकरी है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सड़क चौड़ीकरण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।