*अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनमनखी जंक्शन स्टेशन का 21.5 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प,पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास:कृष्ण कुमार ऋषि.*
बनमनखी(पूर्णियां):-रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनमनखी जंक्शन स्टेशन का 21.5 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया.आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के अलावा एडीएम केडी प्रज्जवल,हाजीपुर मंडल के मुख्य अभियंता एनके झा,समस्तीपुर मंडल के वरीय मंडल विद्युत अभियंता भीम सिंह,डीसीएलआर मो इमरान, बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, नगर परिषद बनमनखी के सभापति संजना देवी,पूर्व सभापति विजय साह,उप सभापति प्रतिनिधि वकील मंडल,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रराज प्रकाश,जानकीनगर नगर पंचायत के सभापति रमेश पासवान के अलावा हजारों की संख्या में विभिन्न पार्टी के नेता,कार्यकर्ता व आम अवाम मौजूद थे.मौके पर संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि आज का दिन बनमनखी वासियों के लिए ऐतिहासिक व खुशी का दिन है.चुकी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज पूरे देश को 508 एवं बिहार को 49 रेलवे स्टेशन सहित सीमांचल को एक स्टेशन जिसमे बनमनखी स्टेशन का नाम शामिल है के पुर्ननिर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया है.जिससे यह साबित होता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी बनमनखी से कितना लगाव रखते हैं.उन्होंने कहा कि 1909 का वह दौड़ था जब लोग बनमनखी से छोटी लाइन के माध्यम से अपने गंतव्य तक सफर करते थे.वर्ष 1909 से सफर करते करते आज हम वर्ष 2023 में पहुच गए है.इस बीच बनमनखी सहित पूरे देश में रेल सेवा इतना विकसित हो गया कि रेलवे की बड़ी ट्रेक,विद्युत लाइन के साथ साथ मॉडल स्टेशन का सपना साकार होने वाला है और यह देन केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सकारात्मक व विकासात्मक सोच का नतीजा है.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि कभी बड़े बड़े महानगरों में ऐसे मॉडल स्टेशन की परिकल्पना की जाती थी लेकिन नरेंद्र मोदी के शासन काल में सीमांचल के सबसे पिछड़े इलाके में सुमार बनमनखी जंक्शन का सलेक्शन किया जाना निश्चित रूप से एक बड़ी सौगात है.जिसके लिए पूर्णियां सहित बनमनखी के जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ.प्रधानमंत्री जी ने इस क्षेत्र के लिए जो इतनी बड़ी सौगात देकर ऋण दिया है वह 2024 में कोसी सीमांचल की जनता निश्चित रूप से उतारने का काम करेंगे.उन्होंने बताया कि बनमनखी जंक्शन का पुर्ननिर्माण 21.5 करोड़ की लागत से होगा.जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिये 20 फिट चौरी ऊपरी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास,बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए लिप्ट, हाई मास्क लाइट,डिजिटल घड़ी,पीपी सेल्टर्स,मॉडल स्टेशन भवन का आधुनिक विकास,हाई लेवल प्लेटफार्म, शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन का दर्जा मिलने से यहां के लोगों के लिए रोजगार का अवसर खुलेगा आने वाले समय मे और अधिक गाड़ियों का परिचालन होगा.तथा बनमनखी का प्रसिद्धि दूर दूर तक फैलेगी.मौके पर आम अवाम को संबोधित करते हुए एडीएम केडी प्रज्जवल ने कहा कि पूर्णियां जिला में आज जितना भी सांस्कृतिक विकास हुआ है उज़के पीछे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि जी का देन है जो आज हमलोगों के बीच इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं.उन्ही के प्रयास से पूर्णियां जिला को एक अलग पहचान मिला है.उन्होंने कहा कि बिहार के 49 स्टेशन का पुनर्निर्माण होगा जिसमें पूर्णियां जिला के बनमनखी स्टेशन को भी शामिल किया गया है.इसके लिए बहुत बड़ा मैप तैयार किया गया है जो आने वाले समय मे हम लोगों को देखने को मिलेगा.एडीएम केडी प्रज्जवल ने कहा कि यातायात के बड़े संसाधन पूर्णियां में देखने को मिल रहा है.जिसमें पूर्णियां एयरपोर्ट का कार्य,पुल पुलिया, सड़कों का निर्माण सामिल है लेकिन इसमें से आज भी आवागमन का सबसे बड़ा रीढ़ एक मात्र रेलवे हीं है.जो हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बना हुआ है. जिसका विकास सही मायने में सुखद व लाभदायक सुद्ध होगा.
*पीएम मोदी के वर्चुअल शिलान्यास के बाद मुख्य अतिथि विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने 21.5 करोड़ योजना का किया फीता काटकर लोकार्पण.*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल शिलान्यास के उपरांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने फीता काटकर बनमनखी रेलवे परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 22.5 करोड़ की योजना का लोकार्पण किया.मौके पर भारत माता की जय, वंदे मातरम,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के जयघोष से गुंजा बनमनखी रेलवे परिसर गुंजायमान हो गया.मौके पर संबोधित करते हुए विधायक श्री ऋषि ने जानकीनगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए मांग पत्र के आलोक में रेल के बड़े अधिकारियों से मांग किया कि पूर्व की तरह जानकीनगर में कोसी एक्सप्रेस एवं जानकी एक्सप्रेस का ठहराव के दिशा में ठोस पहल की जाय.जिससे उस इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
*देश भक्ति गीत पर झूम उठे लोग,खूब लगे भारत माता की जय का जयकारा:-*
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चे,स्कॉउट गाइड के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर मनमोहक डांस कर उपस्थित लोगों को मन मोह लिया.विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीवन ज्योति,बाल भारती एवं सुमरित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेकर समा बांध दिया.वहीं आईओडब्ल्यू की पुत्री प्रियंका चंद्रा ने जब देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दिया तो उपस्थित लोग न केवल ताली बजाने पर मजबूर हो गए बल्कि भारत माता की जयकारा लगा कर पूरा पंडाल देश भक्ति से लबरेज कर दिया.अंत मे सभी छात्र-छात्रओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,महामंत्री संजीव कुमार सिंह,पुलक कुमार,जिला उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, विधानसभा प्रभारी अजय सिंह, पूर्णिया के भाजपा नेता अंगद मंडल, मनोज सिंह, प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह,नीतू सिंह, प्रीति झा,मीनाक्षी सिन्हा,सौरभ कृष्ण सिन्हा,सुरेंद्र शाह, संजय मंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता अमितेश सिंह, संतोष चौरसिया, दिलीप झा, रंजीत गुप्ता,सरिता राय,मुखिया अरुण देवी,नरेश यादव,लाल बिहारी यादव,शिव शंकर तिवारी,मंटु दास, सत्यप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवनारायण रजक, भाजपा नेता अजय सिंह, शिव शिष्य अजय सिंह, अधिवक्ता कृष्णा कुमारी, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, श्यामदेव पासवान, कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नवनीत सिंह, नितिन जसवाल, राम कुमार गुप्ता, मोहम्मद हिदायतुल्लाह, वीर नारायण गुप्ता ,कंचन सिंह प्रभाकर गुप्ता ,नंदन कुमार, सूरज गुप्ता, अजय कुमार,विजय शाह, पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील सम्राट,सचिव एमएस परदेसी के अलावा रेलवे से स्टेशन प्रबंधक ललन कुमार,मुख्य अभियंता हाजीपुर एनके झा, वरीय मंडल विद्युत अभियंता समस्तीपुर भीमसेन सिंह, आईपीएस निरंजन कुमार,जीआरपी थाना अध्यक्ष मदन पासवान, आईओडब्ल्यू प्रकाश चंद्र,सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष तिवारी आदि मौजूद थे.