*होली के रंग में भंग डालने वाले हुड़दंगियों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर:एसडीएम.

सुनील सम्राट

 

 

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह व एसडीपीओ हुलास कुमार ने संयुक्त रूप से की.वही बैठक का संचालन प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार मंडल ने किया.बैठक में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि होली रंगों एवं खुशियों का त्योहार है इस पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने की परंपरा रही है.

 

 

पर्व में खलल डालने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेते हुए रंगों के त्यौहार होली पर्व को शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह किया.जिसपर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-आने क्षेत्र में होली पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का पूरा भरोसा दिलाया.बैठक में लोगों ने शराब सहित अन्य मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने का आग्रह प्रशासन से किया.जिसपर एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि शराब तथा अन्य मादक पदार्थ को बेचने एवं सेवन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अभियान चलाकर ऐसे तत्वों कड़ी कार्यवाही के लिए तत्पर है.

 

 

उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर चप्पे-चप्पे पुलिस को मुस्तैद रहेगा.खासकर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक मेअंचल पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी,समासेवी अजय सिंह शिवशंकर तिवारी, मुखिया रत्नेश कुमार साह,गुड्डू चौधरी, राकेश सिंह,आरजू हक,सूरज मंडल,शिव शंकर साह,रोशन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.