हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन.
बनमनखी:विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वस्थ हृदय एंव खुशहाल जीवन के संकल्प के साथ स्थानीय अनुमंण्डल अस्पताल बनमनखी मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सप्ताह शिविर का आयोजन कीया गया.शिविर का विधिवत शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया.इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रिसं कुमार सुमन द्वारा उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं हृदयाधात से वचाव हेतु स्वस्थ खानपान एवं जीवनशैली अपनाने के लिऐ भी लोगो को प्रेरित किया गया. आयोजित शिविर मे उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह रोगियो हेतू विषेश जाॅच सहित निःशुल्क दवाई भी रोगियो उपलब्ध कराई गई.
जानकारी देते हुऐ अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस विशेष शिविर का लाभ आमजन 29 सितम्बर से 5 अक्टुबर तक यानि एक सप्ताह तक उठा पाऐगे.मंगलवार को आयोजित शिविर में शिविर मे कुल 60 मरीजो को जांच के बाद दवाई उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, प्रखण्ड स्वास्थ प्रबधकं अविनाश सिहं ,परिचारिका दुर्गा कुमारी , सोम प्रभा,रोगी कल्याण समिति सदस्य रणजीत कुमार गुप्ता तत्पर थे.