हमें चुनाव से कोई मतलब नहीं लेना देना नहीं है: मजदूर। पूर्णिया : सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के हर कोने से दिन प्रतिदिन मजदूरों का पलायन जारी है, वहीं पूर्णिया जिले के कस्बा प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं, दिल्ली पंजाब जाने वाले मजदूरों का कहना है कि उन्हें चुनाव से कोई मतलब कोई लेना देना नहीं है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें 2 वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है, इसलिए वे दिल्ली और पंजाब रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। मजदूर दिनेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार मजदूरों को रोजगार देने की बात कही थी, वह नाकाम साबित हो रहा है। वही मजदूरी करने पंजाब जा रहे मजदूर ने अपनी आप बीती सुनाते हुवे बताया कि बिहार में रोजगार नहीं है। लोग दर-दर भटक रहे हैं, कई मजदूर ऐसे हैं जिन्हें खाने को लाले पड़े है, इसलिए वे अपने पेट भरने के लिए परदेस मैं काम करने को मजबूर है। बिहार में रोजगार नहीं होने के कारण यहां के मजदूरों को दिन प्रतिदिन पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि अभी चुनाव का महापर्व आ गया है। इसके बावजूद मजदूर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पलायन कर रहे हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि मजदूरों का पलायन रोक कर इन्हें रोजगार मुहैया कराना चाहिए।
चुनाव। मजदूर। साभार: ANG INDIA