हत्या के एक मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी को तमिलनाडु पुलिस ने सरसी से किया गिरफ्तार.
प्रतिनिनिधि,बनमनखी:-तमिलनाडू पुलिस ने सरसी पुलिस के सहयोग से एक युवक को क्षेत्र के पारसमणि गांव से गिरफ्तार कर तमिलनाडु ले गयी.गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो आलम के पुत्र मो मजहर के रूप में किया गया है.मामले में जानकारी देते हुए सरसी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उनके द्वारा इसी वर्ष तमिलनाडु के मधुकारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर फरार हो गया था.जिसकी तलाश तमिलनाडु पुलिस कर रही थी.इसी बीच हत्याकांड की गुलथि सुलझा रहे टेक्निकल सेल को हत्यारोपी मो मजहर के मोबाइल का ट्रेस पुर्णिया के सरसी में होने का पता चला.बताया कि ट्रेस मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने एक टीम गठित कर पुर्णिया के सरसी भेजा गया.थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस ने स्थानीय पुलिस से सहयोग की मांग किया.जिसे सरसी पुलिस द्वारा सहयोग कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया गया.