*स्वतंत्रता दिवस पर हरिजन आदिवासी कल्याण समिति परिसर में झंडोत्तोलन.*

*वीर स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.*

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णिया):– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिजन आदिवासी कल्याण समिति के प्रांगण में स्थित वीर स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी के स्मारक स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी श्यामदेव पासवान एवं अनिल चौधरी ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

कार्यक्रम में मौजूद अनिल चौधरी, शिव शंकर तिवारी, शशि शेखर कुमार, अभिषेक आनंद सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी के जीवन, संघर्ष और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने सामाजिक न्याय, दलित-शोषित वर्ग की उत्थान एवं शिक्षा के प्रसार के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद भी उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम किया। उनका सादगीपूर्ण जीवन और संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने शास्त्री जी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।